'Arab Islamic Party' becomes kingmaker in Israeli elections, decision of future of Benjamin Netanyahu depends on its support
File

Loading

यरुशलम. इजराइल में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने यरुशलम स्थित उनके आवास के बाहर शनिवार शाम को प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शुक्रवार को सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद हुए जिन्होंने नेतन्याहू के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन किए थे। प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू को ‘‘अपराध मंत्री” बताने वाले बैनर पकड़े हुए थे। हिरासत में लिए गए सात लोगों में इजराइली वायु सेना का एक पूर्व जनरल भी शामिल है।

इजराइली पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक दिन पहले हुआ प्रदर्शन ‘‘गैरकानूनी” था क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था। पिछले महीने नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और घूस लेने के आरोपों पर यरुशलम की एक अदालत में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई। नेतन्याहू की नयी सरकार ने एक साल से अधिक समय के राजनीतिक गतिरोध को खत्म करते हुए पिछले महीने कार्यभार संभाला था।  (एजेंसी)