भारतीय-अमेरिकी देवेन प्रकाश को IDFC के बोर्ड में ट्रंप का नामित करने का इरादा

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम के निदेशक मंडल के सदस्य के तौर पर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक देवेन प्रकाश को नामित करने की अपनी मंशा शुक्रवार को व्यक्त की। सॉफ्टवेयर निवेश कंपनी इनसाइट पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक पारेख का नामांकन तीन साल के लिए होगा। पारेख 2016 से 2018 तक ओवरसीज प्राइवेट इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन बोर्ड में रह चुके हैं और 2010 से 2012 तक यूनाइटेड स्टेट्स एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक के सलाहकार बोर्ड के सदस्य थे।

उन्होंने पिछले महीने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए निधि जुटाने के डिजिटल कार्यक्रम की मेजबानी की थी। बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं। पारेख पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए भी निधि जुटाने के अहम कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने यूरोप, इजराइल, चीन, भारत, लातिन अमेरिका और रूस में निवेश के लिए सक्रियता से काम किया है। भारत में उन्होंने भारतपे में निवेश समेत कई अन्य निवेश भी किए हैं।(एजेंसी)