thane
Representational Pic

  • कोरोना टीका सुरक्षित : सुलभेवार

Loading

वणी. विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण मुहिम अंतर्गत वणी ग्रामीण अस्पताल में 320 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. गत 10 माह से देश मे कोरोना संक्रमण के चलते डर का माहौल था. मरीज मिलने और अनेक की मौत होने से नागरिक भयभीत थे. लेकिन देश में कोरोना वैक्सीन तैयार होने से उसका टीकाकरण शुरू किया किया गया है.

अब तक 300 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया. वणी के सरकारी अस्पताल के निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा. महेंद्र सुलभेवार ने टीका लगावाया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, परिचारिकाओं व स्वास्थ्य सेवकों को भी टीका लगाया गया.

उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद बुखार आना, उलटी होना, जी मिचलाना आदि लक्षण पाए जाते है. लोगों के डर को दूर करने के लिए सबसे पहले कोविड का टीका स्वयं को लगाया है. आज में बिलकुल स्वस्थ्य हूं.