Rajendra Pal

Loading

यवतमाल. देश में आम आदमी पार्टी का काम जोरों से शुरू है. हर जिले में कैडर बेस पर पार्टी काम कर रही है. इसलिए आगे पार्टी का कारवां पुरे देश में बढनेवाला है. इसके कारण आनेवाले समय में अरविंद केजरीवाल देश के नये प्रधानमंत्री होंगे, यह बात दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग, महिला व बालविकास मंत्री राजेंद्र पाल ने यवतमाल समीप झानभुमी में विजिट के दौरान कहीं.

दिल्ली सरकार ने सीएम अरविंद यह बुद्धिस्ट विचारधारा के है. जो आदमी समाज के प्रति अपने आप को अर्पित करता है, वह हर व्यक्ति बुद्धिस्ट होते है. दिल्ली सरकार ने स्कूल के लिए बहुत बडा काम किया है. दिल्ली के स्कूलों जैसी स्थिति भारतभर करने की जरूरत है, ऐसी बात भी राजेंद्र पाल ने कहीं.

पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने अच्छे से काम करने का आवाह‍्न इस वक्त उन्होंने किया. इस समय झानभुमी के प्रमुख डा. अशोक बोधी, एड. नरेंद्र मेश्राम, एड. अरुण मोहड, प्रकाश कांबले, दिनेश कांबले, वसंतराव ढोके, गुलाबराव इंदुरकर, एड. मनीष माहुलकर, अशोक कालमोरे, शालीनी मडवे, स्नेहा गजभिये, पुष्पा पोहनकर, सुनंदा साखरकर, अजय शर्मा, माणिक खरवडे, सुनील पवार, प्रफुल चव्हाण, गोपाल ठाकरे, प्रविण थेअर, वकील शेख, अशोक सकवान, रामा पवार, संतोष पवार, प्रेमदास चव्हाण, रामु चव्हाण, रवि आडे, प्रकाश पवार, मनोज नीमसरकर आदि उपस्थित थे.

दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल ने बुधवार को नागपुर में दिक्षाभूमि को भेट दी. दिक्षाभूमि भेट के बाद डग्रन पैलेस और अन्य बौद्ध स्तुपों एवं स्थलों की विजिट करने के बाद आज यवतमाल के झानभुमि में 11 बजे विजिट दी.

इस समय झानभुमी के प्रमुख अशोक बोधी इन्होंने मंत्री राजेंद्र पाल को झानभुमी की जानकारी देते हुए कहा कि, झानभुमी में प्रशिक्षण केंद्र है, इसमें पाली भाषा में प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां पर कराटे प्रशिक्षण, महिलाओं को रोजगार आदि समाजपयोगी कार्य किए जाते है. यह सब जानकारी पाकर मंत्री राजेंद्र पाल आश्चर्यचकित हो गए.