Slab Falls in yavatmal

  • अमृत योजना के काम के स्तर को लेकर फिर सवाल

Loading

यवतमाल. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय के परिसर में अमृत योजना के तहत जारी निर्माणकार्य के दौरान छत का मलबा अचानक ढह गया. सौभाग्यवश इसमें किसी की जान नहीं गईं, किंतु 2 कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए. इस घटना से अमृत योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे हैं.

अमृत योजना अंतर्गत कार्यालय के परिसर में बड़ी टंकी का निर्माण किया गया है. जिस पर पंप हाउस रहेगा. इसके लिए छत निर्माण करने 1500 वर्ग फीट का निर्माण कार्य हो रहा था. काम जारी था. इस बीच निर्माण कार्य की छत का मलबा ढह गया और कामगार घायल हो गए.

इस काम में बरती जा रही लापरवाही के कारण अमृत योजना के काम में इस तरह की कई घटना हो रही है. इसके पहले कई पाइप भी टूट गए थे. जहां यह घटना हुई वहां आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी थी. किंतु सतर्क नागरिकों ने जीवन प्राधिकरण की लापरवाही का मामला सामने लाया है.