electrocutionTeenager gets burnt due to electric shock while flying a kite
File Photo

  • रालेगांव के कोदुर्ली की घटना

Loading

यवतमाल. रालेगांव तहसील के कोदुर्ली गांव में मंगलवार को सुबह 9.30 बजे के करीब कूलर का करंट लगने से 3 बहनों की मौत हो गई. इस घटना से गांव में शोक की लहर है.

खेत में थे माता-पिता
पुलिस सूत्रों के अनुसार गजानन भूसेवार खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए गए थे. पत्नी भी खेत में काम कर रही थी. घर में गजानन की तीनों की बेटी रिया गजानन भूसेवार (८), संचिता गजानन भूसेवार (६), मोनिता गजानन भुसेवार (४) भोजन कर रही थी. इस दौरान रिया कूलर शुरू करने के लिए गई. तब उसे बिजली को जोरदार झटका लगा. रिया को बचाने के लिए मोनिता और संचिता गई उन्हें भी बिजली का करंट लगा. इस घटना में तीनों की मौत हो गई. घटना के समय घर में कोई नहीं था.

पड़ोसियों ने दी जानकारी
इस दौरान पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने गांववासियों को जानकारी दी. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई. यह खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग गजानन के घर के पास जमा हो गए. रिया के माता-पिता को सूचना दी गई.  वे भी दौड़ते-भागते हुए घर पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.