Corona Death in Yavatmal
file

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में 26 कोरोनाबाधित की मौत हो गई. इनमें से 19 सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय एवं 6 मरीजों की मौत निजी अस्पताल में हुई है. एक की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के पहले ही हो गई थी. कुल 26 मृतकों में से 5 यवतमाल जिले के बाहर के है. शनिवार को 1,048 नए से पाजिटिव मरीज मिले है. वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 640 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में कोरोना से मृतकों में यवतमाल के 50, 74, 92 वर्षीय पुरुष व 66 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील के 75 वर्षीय पुरुष व 26 वर्षीय महिला, रालेगांव के 75 वर्षीय पुरुष, कलंब के 55 व 70 वर्षीय पुरुष, केलापुर के 42 वर्षीय पुरुष, झरी जामणी तहसील के 49 वर्षीय पुरुष, दिग्रस के 60 वर्षीय पुरुष, घाटंजी तहसील के 54 वर्षीय पुरुष, पुसद तहसील के 60 व 65 वर्षीय पुरुष, धामणगांव के 43 वर्षीय महिला, माहूर के 42 वर्षीय पुरुष, वाशिम के 62 वर्षीय पुरुष एवं नांदेड के 52 वर्षीय महिला का समावेश है.

    निजी अस्पताल में मृतकों में पांढरकवडा के 56 वर्षीय महिला,  दिग्रस के 81 वर्षीय पुरुष, दारव्हा के 75 वर्षीय पुरुष, यवतमाल के 70 वर्षीय पुरुष, वणी के 57 वर्षीय महिला एवं वाशिम के 73 वर्षीय महिला है. तो पांढरकवड़ा के 60 वर्षीय पुरुष की अस्पताल में पहुचंने से पहले ही मौत हो गई.

    मृतकों में सर्वाधिक यवतमाल शहर के

    शनिवार को पाजिटिव निकले 1048 मरीजों में 598 पुरुष एवं 450 महिलाओं है. इनमें यवतमाल के 284, पुसद 93, पांढरकवडा 110, उमरखेड़ 127, कलंब 53, वणी 51, दिग्रस 36, मारेगांव 39, घाटंजी 9, आर्णी 34, बाभुलगांव 17, नेर 36, महागांव 51, झरी जामणी 65, दारव्हा 19, रालेगांव 15 एवं अन्य शहर के 9 मरीज है. 

    4,435 की रिपोर्ट निगेटिव, 5,369 एक्टिव  मरीज

    कुल 5483 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें  4,435 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 5,369 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2,641 और होम क्वारंटाइन 2,728 मरीज है.  अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 39,572 हो गई. 24 घंटे में 640 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 33,334 हो गई. जिले में कुल 869 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि दर 11.71 प्रश तथा मृत्युदर 2.20 है. शुरुआत से लेकर अब तक 3,37,909 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 3,35,319 प्राप्त तथा 2,590 अप्राप्त है.  2,95,747 नागरिकों के सैंपल अब तक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.  यवतमाल शहर के पांढरकवडा मार्ग पर स्थित मोक्षधाम में मृतकों के पार्थिव शरीर पर इस तरह से एक साथ चिता को अग्नि दी जा रही है.