arrest
file photo

Loading

यवतमाल. नेर तहसील के मुकिंदपुर खेत परिसर में शनिवार की रात मामुली बात को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर किसान और उसके परिवार पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया. इस हमले में 6 लोग गंभीररूप से घायल हुए. नेर पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है.  नेर निवासी रवि मेंढे का मुकिंदपुर परिसर में खेत है. कुछ दिनों पहले उनके खेत से दो बिजली पंप चोरी हो गए थे.  बीती रात रवि मेंढे खेत में अपने भतीजे दुर्गेश और वैभव के साथ रखवाली कर रहे थे.

इस समय उन्हे खेत के पास से कुछ लोग गुजरते दिखाई दिए. रवि मेंढे ने उनसे देर रात खेत परिसर में घुमनेवाले लोग विवाद करने लगे और हमला कर उनकी पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर मेंढे पिरवार के कुछ लोग घटनास्थल पहुचे.  इस दौरान आरोपीयों ने भाला,कुल्हाडी और पत्थर से उनपर भी हमला किया. इसमें 6 लोग गंभीररूप से घायल हुए है. इनमें से 3 का नेर ग्रामीण अस्पताल में इलाज शुरू है. तो अन्य तीन लोगों को यवतमाल में रफर किया गया.

नेर पुलिस ने मुकींदपुर निवासी गब्बू मोतीकर पवार (50), अनोज गब्बू पवार(30), नसरत गब्बू पवार(26), नामेश्वर फत्तू पवार (45), इंतेश छडीदास भोसले (28), संतोष डिस्टु पवार (26), दशरथ डिस्टु पवार (48), लखन गोसी पवार (28), अर्जुला मुलकेराव भोसले (42) के खिलाफ भादंवि की विविध धाराओं के तहत अप राध दर्ज किया है.