Six-foot distance in dim air is not enough to stop the spread of corona virus- study

Loading

यवतमाल. शुक्रवार को केलापुर की कोरोनाबाधित महिला की मृत्यु से जिले में अब मृत्यु की संख्या 10 हो चुकी है. तो जिले में पाच नये कोरोना पाजिटिव मिले है. तथा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व उपचार लेकर स्वस्थ्य हुए च्पॉझेटिव टू निगेटिवज् छह लोगों को अस्पताल से छूट्टि दे दी गई है. विगत 24 घंटों में वैद्यकिय महावद्यिालय को 155 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें छह पाजिटिव, 148 निगेटिव और एक रिपोर्ट में ठिक से निदान नहीं मिला. जिसकी फिर जांच की जाएगी. पाजिटिव रिपोर्ट में केलापुर की मृतक महिला का समावेश है. तो शेष पांच में तीन महिला एवं दो पुरुष है. इनमें यवतमाल शहर की एक महिला, एक पुरुष तो नेर की दो महिला और एक पुरुष का समावेश है. गुरुवार को जिले में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 63 थी. इनमें छह पाजिटिव मरीजों की वृद्धि होने से यह संख्या 69 हो गई. हालांकि एक कोरोना पाजिटिव महिला की मृत्यु होने से यह आंकडा 68 पर आ पहुंचा है.

इसमें आज 3 जुलाई को उपचार लेकर स्वस्थ्य हुए नागरिकों को अस्पताल से छूट्टि दे दी गई है. जिससे अब जिले में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 62 हो गई है. शुरूवात से लेकर अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 304 पर पहुंच गई है. इनमें से करिबन 232 नागरिक उपचार लेकर स्वस्थ्य होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टि दे दी गई है. तो जिले में अब 10 कोरोनाबाधित मरीजों की मृत्यु की संख्या दर्ज हो गई है. वैद्यकिय महावद्यिालय के आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान में 84 व्यक्ति भर्ती है. वैद्यकिय महावद्यिालय ने शुरूवात से लेकर अबतक 5213 सैंपल लैब में परीक्षण के लिए भेजे है. इनमें से 5137 प्राप्त तो 76 अप्राप्त है. जिले में अबतक 4833 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.