नगर पंचायत चुनाव के लिए 26 नवंबर तक दर्ज करें आपत्ति

Loading

यवतमाल. जिले के कलंब, रालेगांव, बाभुलगाव, महागाव, झरीजामणी और मारेगांव इस नगर पंचायत के सार्वत्रिक चुनाव के लिए ड्रा पध्दत से आरक्षण निश्चित किया गया है.

राज्य चुनाव आयोग के आदेश में दी गई सुचना के नुसार जिले की 6 नगर पंचायत के चुनाव के लिए शहर का विभाजन नए प्रभाग में किया गया है. उसके नुसार सभी नगर पंचायत के क्षेत्र दर्शानेवाला नक्शा एवं सीमा प्रदर्शीत किए गए प्रारूप रचना का मसुदा तथा सदस्य पद के आरक्षण संबंध में नगर पंचायत कलंब, रालेगांव, बाभुलगाव, महागाव, झरी जामणी व मारेगाव तथा संबधित तहसील एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सुचना फलक पर तथा वेबसाइट पर प्रसारीत की जाएगी.

नगर पंचायत क्षेत्र के जो भी व्यक्ती को इस मामले में आपत्ति तथा सुचना दाखिल करने होगे उन्होने नगर पालिका प्रशासन विभाग जिलाधिकारी कार्यालय में 18 नवंबर से 26 नवंबर के कार्यालय से समय में लिखित स्वरूप में प्रस्तुत करने होगे. इस पर 10 दिसंबर को जिलाधिकारी सुनावणी करेगे.