Mahesh Navmi

  • डिजिटल प्रणाली से हुए विविध आयोजन

Loading

यवतमाल. माहेश्वरी महिला मंडल ने इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण घर में ही रहकर महेश नवमी मनाई. इस मौके पर डिजिटल प्रणाली द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी महिलाओं द्वारा ओम नम: शिवाय मंत्र जप व महेश वंदना का गायन किया.

महेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति
महेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुती हुई. वास्तुशास्त्र कन्सलटन्ट जगदीश पादुतवार का उद‍्बोधन व डा. किरण भारती व डा. योगीता भारती ने जिदंगी कोविड के साथ और कोविड के बाद विषय पर प्रशिक्षण दिया.

मास्क और साबुन बांटे
नायगांव, लोहारा व यवतमाल की सब्जी मंडियों में करीब 4 हजार मास्क व साबुन वितरित किए गए. इसी के तहत पूनम जाजू की ओर से 150 किलो हल्दी पावडर व पपीता का वितरण हुआ. डिजिटल प्रणाली से विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसमें पेन्सील स्केच, वाद्य यंत्र, फैन्सी ड्रैस, निबंध लिखो, राजेस्थानी गीत, स्लोगन लिखें, रंगोली सजाओ इन सभी स्पर्धाओं को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला.

घर-घर सजाई रंगोली
महेश नवमी के दिन घर-घर रंगोली सजाकर, दीपक लगाकर, भगवान महेश का पूजन कर उत्सव मनाया गया. आयोजन को सफल बनाने हेतु मंडल की अध्यक्ष मंगला भंडारी, सचिव नीता मानधना, अलका मुंधडा, नीलिमा मंत्री, स्मिता सोनी, वर्षा राठी, विद्या मणियार, शोभा गट्टाणी, अर्चना कोठारी आदि प्रयासरत थे. तथा माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष मंगला भंडारी ने महेश नवमी की शुभकामनाएं दीं.