नगर पंचायत पर भाकप का हल्लाबोल

Loading

मारेगांव. विविध मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नगर पंचायत कार्यालय पर हल्लाबोल आंदोलन किया गया.

नगरपंचायत को कायमरूप से मुख्याधिकारी दे, एमआयडीसी शुरू कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए, शहर में अतिक्रमण कर झुग्गीयों में रहनेवाले लोगों को जगह दे, घरकुल योजना के तहत घरों का अधुरा काम होनेवालों से गैरबर्ताव करनेवालों पर कार्रवाई करे, निर्माण कार्य पुर्ण करने के लिए घरकुल के चेक वितरीत करें, घरकुल योजना की तिसरी सूचि प्रकाशित करे,1 से 17 प्रभाग में प्रलंबित नालीयों रास्तों काम शुरू करें, प्रधानमंत्री योजना का लाभ लेनेवाले सत्ताधारीयों पर कार्रवाई करें, महात्मा गांधी सफाई अभियान के तहत 2015 से 2020 तक हुए खर्च की जानकारी दे, साप्ताहिक बाजार लिलाव  2015 से 2020 तक राशि की जानकारी दे  मारेगाव शहर में  स्ट्रीट लाईट और बिजली इस्तेमाल की जानकारी दे आदि मांगे के लिए यह हल्लाबोल आंदोलन किया गया.

इसमें भाकप के बंडू गोलर, पुडलीक साठे, जांबुवंत खंगार, बंडू कोवे, प्रफुल आदे,मनोहर निखाडे, विनोद ढोके, बापूराव आडे, किशोर चौधरी, नागोराव बावणे, शेख खलील, कुंदन ढुमने, राम गेडाम, राम जिड्डेवार आदी उपस्थित थे.