wardha

Loading

यवतमाल. जिले में सोमवार को एक और नया कोरोना पाजिटिव मिला. वहीं शुरुआत से पाजिटिव और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ होने से उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को पाजिटिव निकली महिला दिग्रस निवासी है, जिससे अब जिले में एक्टिव पाजिटिव की संख्या 51 से 52 हो गई थी. हालांकि आइसोलेशन वार्ड में एक को छुट्टि देने से अब यह संख्या फिर 51 हो गई है. विगत 24 घंटों में वैद्यकीय महाविद्यालय को 53 रिपोर्ट प्राप्त हुई.

इनमें से एक की रिपोर्ट पाजिटिव तो 52 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. स्थानीय वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान में 65 नागरिक भर्ती है. जिले में शुरुआत से लेकर अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 268 पर जा पहुंची है. इनमें से 208 मरीज उपचार लेकर स्वस्थ होने से उन्हें छुट्टी दे दी गई. जिले में कोरोना बाधित मरीजों की मृत्यु की संख्या 9 दर्ज है. सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय ने शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4,794 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे. इनमें से 4,560 प्राप्त तो 234 अप्राप्त है. जिले में अब तक 4,292 नागरिकों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.