टायर चोरी मामले की तीन आरोपियों का पीसीआर

Loading

यवतमाल. स्थानीय अपराध शाखा के दल ने ट्रक के टायर चोरी प्रकरण में गिरफ्तार तीन आरोपियों को शुक्रवार को दोपहर महागांव न्यायालय में पेश किया. जहां तीनों आरोपियों को दोन दिन का पीसीआर दिया गया है. इसी परिसर से हल्दी, बैटरियां और डिजल चोरी के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को न्यायालय ने एमसीआर की सजा सुनाई है. बता दें की गुरुवार को एलसीबी दल के पीएसआई निलेश शेलके अपने दल के साथ महागांव परिसर में पेट्रोलिंग के दौरान महागांव-उमरखेड मार्ग पर स्थित ग्राम मुडाणा के पास शिवतेज ढाबे से ट्रक के टायर चोरी प्रकरण में आरोपी अशोक रामचंद्र मिश्रा (38), ज्ञानेश्वर उर्फ नाना बबनराव भूतेकर (24), उटी निवासी श्रीकांत रामराव गावंडे (27) को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की.

इसमें चोरी किए हुए ट्रक के पहियों में से 2 पहिए अशोक मिश्रा के ट्रैक्टर के ट्रॉली को लगाए होने की बात सामने आयी वहीं डिस्क तबेले में छुपाकर रखी हुई थी. इसी तरह आरोपी ज्ञानेश्वर उर्फ नाना भूतेकर ने चोरी किए हुए पहिए अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली को लगा रखे थे. वहीं डिस्क तबेले में छिपाकर रख दी थी. तथा तिसरे आरोपी श्रीकांत गावंडे के खेत से डिस्क समेत एक पहिया पाया गया. उक्त तीनों आरोपियों से 1 लाख रुपए मूल्य के पांच ट्रक के पहिए व डिस्क समेत अन्य सामग्री जब्त की. यह कारवाई एसपी एम राजकुमार, अतिरीक्त एसपी नुरुल हसन, एलसीबी पीआई प्रदीप शिरस्कर के मार्गदर्शन मे एपीआई बालाजी शेंगेपल्लू, पीएसआई निलेश शेळके, गोपाल वास्टर, मुन्ना आडे, पंकज पातूरकर, मो. ताज, नागेश वास्टर, शरद यडतकर, कैलाश इंगले आदि ने की.