यवतमाल में सीएम येदियुरप्पा के विरोध में नारेबाजी

Loading

यवतमाल. कर्नाटक राज्य के बेलगाव जिले के मनगुत्ती गाव में शिवछत्रपती का पुतला कर्नाटक सरकार ने हटाया है. जिसका निषेध आज यवतमाल में शिवसैनिकों ने किया. स्थानिय दत्त चौक में  शिवसैनिकों ने कर्नाटक के  मुख्यमंत्री येदुयरप्पा के  पोस्टर को जुते और चप्पल मारकर उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस समय शिवसेना पदाधिकारीयों ने कहा कि इस मामले से भाजपा का शिवराय के प्रती सच्ची भावना लोगों के सामने आयी है. इस समय  शिवसेना जिलाप्रमुख पराग पिंगले , जिलाप्रमुख राजेन्द्र गायकवाड के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने अपना रोष व्यक्त किया.

कर्नाटक में शिवराय को माननेवालों की संख्या अधिक है. उनका अपनमा नही सहन करेंगे ऐसा पराग पिंगले ने बताया. इस समय उपजिला प्रमुख प्रवीण पांडे निवासी,उपजिला प्रमुख गजानन डोमाले, उपजिला प्रमुख किशोर इंगले,तालुका प्रमुख संजय रंगे, जिला संगठक व्यापारी आघाडी के प्रवीण निमोदिया, सागर पुरी, महिलाआघाडी जिला समन्वयक, कल्पना दरवई, महिला शहर संघटिका, अमोल धोपेकर उपजिला प्रमुख युवासेना, बिल्ला सोलंकी शहर संघटक युवासेना, अनिल यादव, निलेश बेलोकर, गजानन इंगोले गुटनेता शिवसेना नगर परिषद, रवी राऊत, पंकज देशमुख, योगेश भांदक्कर, संतोष चव्हाण, चेतन क्षीरसाठ, राजेंद्र कोहरे, गोलू जोमदे, पप्पू गजभे, डा. नाईक, संगीता पुरी, गार्गी गिरडकर, अभिनव वाडगुरे, मंगेश भालेराव, हृषीकेश इलमे, शाम थोरात, शंकर देउलकर, शैलेंद्र तांबे, दीपक सुकलकर आदि  शिवसैनिक उपस्थित थे.