File Photo
File Photo

  • 3 लाख 17 हजार की सामग्री जब्त

Loading

उमरखेड. शहर के पुरानी बस्ती में कई दिनों से चल रहें जुआ अड्डे पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी के दस्ते ने छापामार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 15 को गिरफ्तार किया. इस छापे में 3 लाख 17 हजार की सामग्री जब्त की. उपविभागीय पुलिस अधिकारी के दल ने मारे छापे से उमरखेड पुलिस थाने के कारोबार पर सवाल उठ रहें है. सूत्रों के अनुसार उमरखेड शहर के साप्ताहिक बाजार परिसर में गोचर स्वामी वार्डात बंटी उर्फ स्वप्नील सुभाष श्रीवास्तव के घर में जुआ खेल खेले जाने की गुप्त जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी के दस्ते को मिली थी, जिसके तहत छापामार कार्रवाई कर 15 जुआरियों को पकडकर उनसे नकद 90 हजार 820 रुपए, 3 मोटरसाइकिले मूल्य 1 लाख 25 हजार व 12 मोबाईल मूल्य 1 लाख 2 हजार ऐसा कुल 3 लाख 17 हजार 820 रुपए की कुल सामग्री जब्त की.

इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बंटी उर्फ स्वप्निल सुभाष श्रीवास्तव निवासी गोचर स्वामी वार्ड, विलास प्रकाश भांडवले निवासीइंदिरानगर ,नंदकिशोर वामनराव देवसरकर निवासी देवसरी, कृष्णा संभाजीराव शिंदे निवासी करोडी, संजय बालाप्रसाद श्रीवास्तव निवासी सिद्धेश्वर नगर, परमेश्वर ग्यानबा कणेवार निवासी सोईट  महागाव ,आसिफ खान अनिस अहमद खान निवासी सराफा लाईन  गजानन पांडुरंग काटे निवासी चालगणी ,अर्जुन शामराव वानखेडे निवासीराजेंद्र प्रसाद वार्ड ,देवराव उत्तमराव शिंदे निवासी करोडी ,तुकाराम शामराव शिंदे निवासी करोडी ,संतोष नामदेव गायकवाड निवासी ढाणकी , नारायण किसन दुधे निवासी बाळदी , ग्यानबा बंडू वानखेडे निवासीलिंबगव्हाण में शामिल है.

इस कार्रवाई को उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनुराग जैन के मार्गदर्शन में पीएसआइ महेश घुगे, शेख वसीम, उमेश चव्हाण, युनुस भातमासे, सुनील केंद्रे, कोमल पवार, रवी कपिले, हनुमंत मुसले, देवेंद्र होले, अविनाश शहारे, राजपाल राठोड, आकाश जाधव ,प्रवीण राठोड ,लखन कैतवास ,प्रीती बावनकुले, पूनम बावनकुले, राखी शिरसाट, अलका बोरकर,अश्विनी सूर्यवंशी आदि ने अंजमा दिया. पीएसआइ महेश घुगे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5 सह धारा 188, 269, 271, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया.