वाईल्डलाईफ कन्झर्वेशन रिसर्च संस्था ने अजगर को दिया जीवनदान

Loading

यवतमाल. नागपुर रोड स्थित  काले नामक किसान के खेत में अजगर प्रजाति का साप पाया गया. इसे वाईल्ड लाईफ कन्झर्वेशन रिसर्च संस्था के सदस्यों ने जीवनदान दिया. यह अजगर मवेशीयों के तबले में दिखाई देने से किसान घबरा गए थे. उन्होने अजगर को कोई नुकसान न कर इसकी जानकारी काले वाईल्डलाईफ कंजर्वेशन रिसर्च संस्था के सर्पमित्र अजय वर्मा को दी. वे अपने सहयोगी पवन दलीवी समेत यहा पहुचे.

उन्होने इस अजगर को सुरक्षित पकडकर वनविभाग को जानकारी दी. इस अजगर का  प्राथमिक वैद्यकीय परीक्षण किया गया. वनाधिकारीयों की उपस्थिति में इस अजगर को जंगल में छोडा गया. बारिश के दिन होने से खेत क्षेत्र में साप अथवा अन्य वन्यजीव पाए जाते है. इसलिए किसान सतर्क रहे, साप अथवा अन्य  वन्यजीव दिखता है तो उसे नुकसान  ना पहुचाए, इसकी जाकनारी वाईल्ड लाईफ कन्झर्वेशन रिसर्च संस्था को देने का आह्वान संस्था के निखिल राऊत ने किया है.