छत्रपति शाहू महाराज के आदर्श आत्मसात करें: सानंद

खामगांव.महाराष्ट्र के इतिहास में दुरदृष्टी रखने वाले राजाओं में छत्रपति शाहू महाराज का नाम प्रमुखता से सामने आता है. उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा, कला, व्यापार आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य

Loading

खामगांव.महाराष्ट्र के इतिहास में दुरदृष्टी रखने वाले राजाओं में छत्रपति शाहू महाराज का नाम प्रमुखता से सामने आता है. उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा, कला, व्यापार आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए. ऐसे छत्रपति शाहू महाराज के आदर्श को आत्मसात कर उन्होंने बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान पूर्व विधायक दिलीप कुमार सानंदा ने किया. वे स्थानीय जनसंपर्कâ कार्यालय में बुधवार को राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की जयंती अवसर पर बोल रहे थे.कार्यक्रम में अमरावती संभाग के समन्वयक धनंजय देशमुख, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीतकौर सलुजा, सरस्वती खासने, बबलु पठाण, गोविंद मिश्रा, तुषार चंदेल, विलाससिंग इंगले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस वक्त उपस्थित मान्यवरो ने छत्रपति शाहू महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला. शाहू महाराज की प्रतिमा पर पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया. कार्यक्रम में रोहित राजपुत, अरुण सुडोकार, अनंता गांवंडे, सुभाष पेसोडे, चरणसिंग इंगले, देवचंद बाजोडे, राहु बटवाडे, भगवानदास कटकवाड, प्रमोद महाजन, प्रमोद वाघमारे, साहेबराव गांवंडे, चंदु इंगले समेत कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.