Congress leader in Gujarat infected with Corona virus, hospitalized

Loading

– मंगलवार को 16 मरीज ठीक  हुए

अहमदनगर. 80 वर्ष के बुजुर्ग तथा 2 साल की नन्ही बच्ची समेत अहमदनगर जिले में 16 मरीजों ने कोरोना पर मात की. इन 16 लोगों में नगर शहर के 13,संगमनेर,जामखेड,अकोले तहसील के एक- एक मरीज शामिल है.इस कारण नगर जिले में अब तक कोरोना से मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या 307 हो गई है. मंगलवार सुबह इन सभी 16 कोरोनामुक्त लोगों को बूथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

नगर जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है. इस दौरान मंगलवार को 55 लोगों की कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी नोडल अधिकारी डॉ.बापूसाहब गाढे ने दी है.

19 नए मरीज मिले 

मंगलवार को प्राप्त विवरण के अनुसार जिले में 15 नए मरीज पाए गए है. उनमें 15 मरीज नगर शहर और भिंगार से है.उसी तरह संगमनेर तहसील के कुरण में 3,शेवगांव तहसील में 1 कुल 19 मरीज है. अब नगर जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 441 हो गई है. जिले में एक्टिव मरीज 120 है. 14 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है.