14 से 21 जुलाई तक आनंद जन्मोत्सव का आयोजन

Loading

  • घरों में ही सभी विधि कराने का चातुर्मास समिति का आवाहन

अहमदनगर. राष्ट्रसंत आचार्य आनंदऋषि महाराज के शिष्य उपाध्याय प्रवीण ऋषि महाराज आदिठाणा का चातुर्मास पुणे के महावीर प्रतिष्ठान में उत्साह से शुरू है. उनके मार्गदर्शन में इस वर्ष भी आचार्य आनंदऋषि महाराज का 12वां जन्मोत्सव धर्म और तप आराधना द्वारा मनाया जाएगा. इस उत्सव में 14 से 21 जुलाई इस अवधि में तप महोत्सव का भी आयोजन किया है. कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर श्रद्धालुओं ने तपस्विनी धारणा, साधना, तपस्या, पारणा आदि विधि घरों में ही करना है. यह जानकारी अर्हम बिज्जा अभियान की अहमदनगर समन्वयक योगिता चंगेडिया ने दी.

उपाध्याय प्रवीण ऋषि महाराज अर्हम बिज्जा प्रणेता है. चातुर्मास में हर साल व्यक्ति, परिवार, समाज, देश कल्याणकारी अभियान, धार्मिक अनुष्ठान, ध्यान, साधना आदि कार्यक्रम करते है. इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी कार्यक्रम आनलाइन और आफलाइन पध्दति से संपन्न होनेवाले हैं.