File Pic
File Pic

    Loading

    अकोला. कत्ल के लिए ले जाए जा रहे तीन गौवंशों को बालापुर पुलिस ने छुड़ा कर आरोपी से 4 लाख 24 हजार रू. का माल जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बालापुर शहर के किला रोड पर पुलिस को वाहन की जांच करते समय टाटा 407 वाहन में तीन गौवंशे कत्ल के लिए जे जाते हुए दिखाई दिए.

    पुलिस ने वाहन चालक यासीन शेख हमीद (50) निवासी गयभीशा नगर, नांदुरा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह गोवंश शोएब नवाज जाकीर हुसैन (22) निवासी बालापुर के है और इसे कत्ल के लिए ले जाने की बात कही. लेकिन उसे पास गौवंशों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले.

    जिससे पुलिस ने 24 हजार रू. मूल्य का गौवंश तथा परिवहन के लिए उपयोग में लाया गया 4 लाख रू. मूल्य का वाहन इस तरह कुल मिलाकर 4 लाख 24 हजार रू. का माल पुलिस ने जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ बालापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक घुईकर के मागदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक रितेश दीक्षित ने की है.