55 allowed home isolation, patients adopted the plan of administration
File Photo

Loading

अकोला. कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 530 बस्तिरों की व्यवस्था कर 11 इमारतों को कोविड केअर सेंटर के रूप में अधग्रिहित किया गया है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने आदेश जारी किए हैं. अब अकोला जिले में कोविड सेंटर की 1,135 बेड की संख्या बढ़कर 1,665 हो गई है. संदिग्ध कोरोना मरीजों को संस्थागत विलगीकरण में रखने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया जाएगा.

इस संदर्भ में जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने गुणवंत छात्रावास-10, गुणवंत छात्रावास (छात्रा)-20, सैनिकी बच्चों का छात्रावास-50, सैनिकी छात्राओं का छात्रावास-30, सरकारी अध्यापक छात्रावास-40, सरकारी अध्यापक छात्राओं का छात्रावास-40, जिला परिषद कर्मचारी भवन-80, आदिवासी छात्रावास-160, जिला क्रीड़ा प्रबोधिनी 50, जिला क्रीड़ा संकुल-50 बेड की यह इमारतें कोविड सेंटर के रुप में अधिग्रिहत किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. इन इमारतों को जिला शल्य चिकित्सक के कब्जे में देकर कोविड केअर सेंटर के रूप में निर्मिति करें व इस क्षेत्र में धारा 144 लागू करने के आदेश भी दिये गये हैं.