File Photo
File Photo

Loading

  • 267 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार 13 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 297 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 30 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 35 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 267 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 15 महिला व 15 पुरुषों का समावेश है. जिसमें आदर्श कालोनी, मित्र नगर, कमल टॉवर जठारपेठ, बड़ी उमरी, जठारपेठ, अलसी प्लॉट, मलकापुर, पुराना शहर, ग्राम जांबवसु बार्शीटाकली, ग्राम धमानधरी बार्शीटाकली, गोरक्षण रोड, बेसेन रिंगरोड, ग्राम पाथर्डी तेल्हारा, शंकर रोड, साने गुरुजी नगर, कैलाश नगर, ग्राम तरोडा अकोट, जवाहर नगर, न्यू महसूल कालोनी, व न्यू तापडिया नगर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,006 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें गुरुदत्त नगर, डाबकी रोड निवासी 83 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 326 मरीजों की मौत हो गई है. 

38 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 38 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 5, आयकॉन हॉस्पिटल 1, होटल स्कायलार्क 2, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल 1, ओजोन हॉस्पिटल 1, बिहाडे हॉस्पिटल 3 तथा होम आईसोलेशन का अवधि पूर्ण होने पर 25 मरीजों का समावेश है. अब तक 10,085 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

595 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,006 तक पहुंच गई है. अब तक 326 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 10,085 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 595 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.