Akola-Poorna rail route will be electrified soon

Loading

अकोला. केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करने के बाद अकोला-पूर्णा रेल मार्ग का विद्युतीकरण प्रगति पथ पर है. आगामी तीन माह में अकोला-पूर्णा, पूर्णा-धर्माबाद, परली, निजामाबाद, सिकंदराबाद इन भागों का विद्युतीकरण किया जाएगा. विद्युतीकरण का काम शुरू रहने से अब इस मार्ग से जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इसी तरह अकोला रेलवे स्टेशन को विशेष दर्जा प्राप्त करवाने का अभिवचन केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने लोकसभा चुनाव में दिया था इसकी पूर्ति करने के उद्देश्य से यह कार्य शुरू किया गया है.

दक्षिण-मध्य रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य शुरू होने से पिछले कई वर्षों की मांग अब पूरी होगी. कई सुविधाएं एवं सहूलियतों के साथ अकोला रेलवे स्टेशन चमकेगा. अकोला-मनमाड़ रेल मार्ग का विस्तार कर अकोला के नागरिकों को रेल की सुविधाएं प्राप्त होगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने 100 करोड़ का प्रावधान किया है. इसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार माना है.