Home Quarantine

Loading

अकोला. डा. पंजाबराव देशमुख कृषि वद्यिापीठ अलगीकरण कक्ष की असुविधा दूर कर, स्वच्छता रखने की ओर विधायक गोवर्धन शर्मा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का ध्यान खींचा. जिला अस्पताल व जीएमसी के कोविड-19 में सेवा देनेवाले डाक्टर, कर्मचारियों को तुरंत मानदेय दिया जाए तथा आयुर्वेदिक निवासी डाक्टरों को भी समकक्ष मानदेय देने की मांग विधायक शर्मा ने की है. जिले के अधिकारियों में आपस में समन्वय नही होने का बताकर विदर्भ में सर्वाधिक मरीज अकोला में होने पर चिंता व्यक्त की है. सरकार ने तुरंत उपाय योजनाओं का नियोजन कर अधिकारियों को नर्दिेश दें,   सरकारी मेडिकल कालेज में कार्यरत तांत्रिक कर्मचारियों को नियमित कर न्याय देने की मांग की है. वरष्ठि विधायक गोवर्धन शर्मा के सूचनाओं का आदर कर नर्णिय लेने का अभिवचन राजेश टोपे ने दिए है. 

होटल हिरासत में लेकर जरूरतमंदों को सुविधा दें
महानगर के होटल अभी बंद है. जिससे जिस व्यक्ति की होटल में क्वारंटीन रहने की इच्छा होगी उनको वह सुविधा उपलब्ध करवाकर दें. प्रशासन ने होटल हिरासत में लेकर जरूरतमंदों को सेवा दें. उससे पैसे लें. यह मुद्दा विधायक गोपीकिसन बाजोरिया ने उपस्थित किया. इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने सकारात्मक भूमिका विशद कर प्रशासन को नर्दिेश दिए.