Fear of increasing waterborne disease, water supply contaminated with 84 gram scheme

Loading

अकोट. अकोट तहसील में 84 ग्राम जलापूर्ति योजना के माध्यम से 84 ग्रामों में पिछले एक माह से पीले रंग का व दूषित पानी आने से कोरोना संकट के समय जलजन्य बीमारी बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है.  अकोट तहसील के 84 ग्रामों में मजीप्रा अंतर्गत पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति की जाती है. बारिश के दिनों में आ रहा पीले रंग का मिट्टी मिश्रित तथा पीने के लिए अयोग्य पानी मिलने की शिकायतें प्राप्त हो रही है. 

शीघ्र की जाएगी शुद्ध जलापूर्ति
अकोट तहसील में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 91 तक पहुंच गई है और इस बीच दूषित जलापूर्ति किए जाने से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में नजर आ रहा है. इस संदर्भ में मजीप्रा अकोट के उपअभियंता जि.के. हवले ने बताया कि बांध का काम शुरू है, गेट बंद रहने से नीचे जमा हुआ पीला पानी सप्लाई किया जा रहा है. यह पानी पीने योग्य है फिर भी इस संदर्भ में शीघ्र ही उपाययोजना कर नागरिकों को शुद्ध जलापूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है.