Ration shopkeepers waiting for grain, beneficiaries circling the shop
File Photo

Loading

अकोला. राज्य के राशन दूकानदार, केरोसिन विक्रेताओं की विविध मांगे 31 मई तक पूरी की जाए अन्यथा 1 जून से अनाज व केरोसिन का वितरण बंद किए जाने की सूचना राज्य के राशन दूकानदार व केरोसिन विक्रेता संगठन ने राज्य के आपूर्ति मंत्री को दी है. ज्ञापन में राशन दूकानदारों को तमिलनाडु सरकार की तरह मानधन देने, ई-पॉस मशीन की समस्या दूर करने. राशन दूकानदारों को बीमा सुरक्षा कवच देने आदि की मांग रखी गई है. सभी मांगे 31 मई तक पूर्ण की जाए. ज्ञापन पर विदर्भ राशन दूकानदार, केरोसिन विक्रेता संगठन के अध्यक्ष संजय पाटिल, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न मुंडे, भगवंत राउत, सचिव यादव पाटिल, संजय देशमुख, सुरेश लालवानी, ओमप्रकाश खानतराटे, कैलाश महाजन, राजेश कांबले, पंडितराव देशमुख के हस्ताक्षर हैं.