The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

  • 208 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 22 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 286 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 78 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 22 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 100 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 208 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 25 महिलाओं व 53 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें पुराना तारफैल, हरिहर पेठ, शास्त्री नगर, खोलेश्वर, गीता नगर, माधव नगर, पुराना कपडा मार्केट, बजरंग चौक, रेणूका नगर, रणपिसे नगर, बहीर गेट, देवराव बाबा चौकी, खडकी, जवाहर नगर, जयहिंद चौक, वानखडे नगर, देशमुख फैल, सिंधी कैम्प, दुर्गा चौक, रतनलाल प्लॉट, गौरक्षण, जीएमसी, पारस, तेल्हारा, अष्टविनायक कालोनी, बड़ी उमरी, शिवाजी नगर, पुराना शहर, खडकी, ग्राम रेल अकोट, अलसी प्लॉट, संतोष नगर, गोकुल कालोनी, महसुल कालोनी, डाबकी रोड, संकल्प कालोनी, बालापुर, हरिहर पेठ, बार्शीटाकली, चांदुर, अकोट, फिरदोस कालोनी, ग्राम चान्नी पातुर, स्वराज्य पेठ, दहिगांव गावंडे, कौलखेड, अकोट फैल, राऊतवाडी व चोहट्टा बाजार के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,750 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत
इस दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 15 सितंबर को अस्पताल में दाखिल कौलखेड, अकोला निवासी 72 वर्षीय महिला मरीज व 15 सितंबर को अस्पताल में दाखिल सिविल लाइन, अकोला निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 213 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

29 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 16 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अकोला कोविड केअर सेंटर से 6, आयुर्वेदिक महाविद्यालय से 8, सरकारी मेडिकल कालेज से 13 व होटल रिजेंसी से 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,790 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,747 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,750 तक पहुंच गई है. अब तक 213 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,790 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,747 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.