New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार 12 अक्टूबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 39 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 9 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 12 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 36 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 1 महिला व 2 पुरुषों का समावेश है. जिसमें जीएमसी, गीता नगर व जठारपेठ के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,820 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत
इस दौरान कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम उमरा पांगरा पातुर निवासी 59 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 256 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. 

133 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 133 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 13, कोविड केयर सेंटर अकोला से 4, आयकॉन हॉस्पिटल से 2, सुर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 2, उपजिला अस्पताल मूर्तिजापुर से 2, कोविड केयर सेंटर हेंडज मूर्तिजापुर से 62, कोविड केयर सेंटर बालापुर से 3, कोविड केयर सेंटर अकोट से 2, कोविड केयर सेंटर बार्शीटाकली से 2, कोविड केयर सेंटर तेल्हारा से 2 व होमक्वारंटाईन का अवधि पूरा होनेवाले 39 मरीज का समावेश है. अब तक 7,180 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

384 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,820 तक पहुंच गई है. अब तक 256 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 7,180 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 384 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.