Water Supply

Loading

मंगरुलपीर. मंगरुलपीर वार्ड क्रमांक 11 स्थित सुभाष चौक से राजस्थानी चौक, राजस्थानी चौक से महावीर चौक तक पाइप लाइन चोक होने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, लेकिन नगर पालिका इससे बेखबर हैं. इससे लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के वार्ड क्र 11 में पाइप लाइन विगत दो माह से चोक पड़ी है, जिससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. राजस्थानी चौक के पूर्वी व पश्चिमी मोहल्ले के नागरिक पानी के लिए हलाकान हैं. 

सिर्फ मिलता है आश्वासन
आखिर कब तक इस समस्या से निजात मिलेगी. मजे की बात यह है कि जल विभाग के अभियंता को यह भी नहीं मालूम कि लीकेज कहां  है और कहां पानी की दिक्कत हो रही है. वार्ड क्रमांक 11 के नागरिकों के साथ महिलाओं ने न.प. के मुख्याधिकारी मिलिंद दारोकार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में  85 पुरुष महिलाओं के हस्ताक्षर थे. ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में जल संस्थान के साथ ही जल निगम के अधिकारियों से तीन बार शिकायत की जा चुकी है.  हर बार अधिकारियों की ओर से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जाता है.

सूखी पड़ीं टोंटियां.
शहर में कई स्थानों पर टोटी सूखी पड़ी हैं पाइप लाइन में खराबी के कारण पानी नहीं आता.  राजस्थानी चौक से महावीर चौक रोड पर पानी के लिए घरों में लगी टोटी सूखी पड़ी है.पाइप लाइन बहुत पुरानी बिछी हुई है आज तक इसे देखने कोई नहीं आया पाइप लाइन खराब होने के कारण पानी नहीं आता है हैंडपंप से पानी लेने जाना पड़ता है.-योगिनी सांगोले

शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
पानी नहीं आने की कई बार नागरिकों ने शिकायत भी की, लेकिन नतीजा नहीं निकला. पानी घर तक नहीं पहुंचता है, जिससे बहुत दिक्कत होती है.-शंकरलाल लोहिया 

सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है
राजस्थानी चौक एवं वार्ड 11 मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या पेजजल की है. पाइपलाइन सालों से चोक पड़ी है. लोगों को दूर-दूर से पानी लेने जाना पड़ता है. समस्या के लिए खुदाई भी की गई अधिकारियों को भी बताया गया और उसी काम का बिल भी निकाला गया लेकिन समस्या जस की तस है.-गोपाल नगरनाईक