Sarpanch

Loading

अकोला. 1 फरवरी को सरपंच पदों के आरक्षण का ड्रा निकाला जाएगा तथा 3 फरवरी को महिला सरपंच पदों के आरक्षण का ड्रा रहेगा. यह ड्रा तहसील स्तर पर 1 फरवरी की सुबह 11 बजे निकाला जाएगा. इसी तरह महिला सरपंच पदों का ड्रा 3 फरवरी को छत्रपति सभागृह नियोजन भवन में रहेगा. ड्रा में अकोट, तेल्हारा, बालापुर, पातुर, मुर्तिजापुर, बार्शीटाकली और अकोला में तहसील स्तरीय सरपंच पदों का आरक्षण इस अनुसार रहेगा.

तेल्हारा 62 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति 14, अनुसूचित जमाति 6, नागरिकों का पिछड़ावर्ग 17 और जनरल 25. अकोट 84 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति 16, अनुसूचित जमाति 12, नागरिकों का पिछड़ाप्रवर्ग 23 और जनरल 33. मुर्तिजापुर 86 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति 22, अनुसूचित जमाती 3, नागरिकों का पिछड़ाप्रवर्ग 23 और सर्वसाधारण 38. अकोला 97 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति 28, अनुसूचित जमाती 8, नागरिकों का पिछड़ाप्रवर्ग 26 और सर्वसाधारण 35.

बालापुर 66 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति 21, अनुसूचित जमाती 2, नागरिकों का पिछड़ाप्रवर्ग 18 और सर्वसाधारण 25. बार्शीटाकली 80 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति 12, अनुसूचित जमाती 6, नागरिकों का पिछड़ाप्रवर्ग 22 और सर्वसाधारण 40. पातुर 57 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति 12, अनुसूचित जमाती 8, नागरिकों का पिछड़ाप्रवर्ग 15 और सर्वसाधारण 22. नागरिकों ने व ग्राम पंचायत सदस्यों से उपस्थित का आहवान जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने किया है.