प्रलंबित मांगों को लेकर कामगारों ने किया हल्ला बोल आंदोलन

Loading

अकोला. अकोला बिल्डिंग पेंटर, निर्माण कार्य, असंगठित मजदूर संघ और कामगार संगठनों ने सोमवार को गौरक्षण मार्ग पर स्थित महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कार्य कामगार कल्याणकारी मंडल कार्यालय के सामने संगठन के अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम के नेतृत्व में हल्लाबोल आंदोलन किया गया. मजदूरों को शीघ्र कोविड रीलिफ फंड दिया जाय, सन 2011 से पंजीकृत वंचित कामगारों को मदद दी जाय, आवास योजना के आवेदन पत्र जिला कार्यालय में लिये जाय, ऑनलाइन पंजीयन हुए कामगारों को कार्यालय द्वारा पहचान पत्र दिया जाय आदि मांगों को लेकर तथा कोविड नियमों का पालन करते हुए आंदोलन किया गया. आंदोलन में संगठन के अ.जमीर, अ.जहीर, विनोद जपसरे, युवराज खडसे, अनिल वाघमारे, मनोज बाविस्कर, आत्माराम साठे, गणेश सावले, सै. मकसूद, मनोज इंगले सहित कामगार उपस्थित थे.