File Photo
File Photo

    Loading

    अमरावती.  इन दिनों जिले में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है.  भीषण गर्मी, तेज धूप, के साथ ही अंधड़  बारिश और बदली  की भी आंख मिचौली जारी है.  शनिवार को सवेरे से शहर में बदरिला  मौसम रहा.  दोपहर में धूप तेज  हो गई. जिसके चलते दिनभर उमस और पसीने से लोग बेहाल रहे.  हालांकि शहर का तापमान 39.9 डिग्री  ही रहा लेकिन इसके बावजूद लोग गर्मी ऊफ-ऊफ करते रहे.

    आमतौर पर मई माह कड़ाके की गर्मी वाला माना जाता है.  लेकिन इस बार मौसम पल में तोला पल में मासा हो रहा है. बदली के चलते भारी उमस से लोग ऐसी कूलर में ही रहने पर मजबूर हैं.  हालांकि  लाकडाउन के कारण अधिकांश लोग अपने घरो पर है. जिससे धूप बिमार होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आयी है. गत दो जो दो वर्षों से लू की चपेट में आकर मौत के मामले भी न के बराबर है.

    अकोला  विदर्भ का सबसे गर्म जिला

    बुधवार को अकोला विदर्भ का सबसे गर्म जिला रहा.  यहां का तापमान 42.2 डीग्री पर पहुंच गया.  जबकि यवतमाल 40.2, चंद्रपुर 40.2,  बुलढाना 41.2,   गढ़चिरोली 40.2, वर्धा  39.8,   नागपुर 39.5,   गोंदिया 39.2,  ब्रम्हपुरी 41.9 , वाशिम 39.0 डिग्री रहा.