Police arrived, workers reached nine two eleven
File

Loading

अमरावती. मालेगांव में उपचार के बाद कोरोना मुक्त हुए 6 जवान सोमवार को वडाली के एसआरपीएफ स्थित घर लौट आए. एसआरपीएफ समादेशक लोहित मतानी ने प्रवेश द्वार पर ही इन जवानों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. जिसके बाद बैंड पथ संचलन में उन्हें महानगरपालिका शाला में 14 दिन क्वारंटाइन किया गया. इस समय एसआरपीएफ के अधिकारी, जवान व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

अब तक 400 जवान लौटे
अमरावती के वडाली स्थित राज्य आरक्षित बल गट क्रमांक 9 के 200 जवान मालेगांव में कोरोना बंदोबस्त के लिए गए थे, जिसमें से 50 आयु वर्ग से अधिक 17 जवान लौटे थे, जिसमें से 2 जवान पाजिटिव पाए गए. जबकि मालेगांव में अमरावती के 6 जवान पाजिटिव पाए गए. उसी प्रकार अब तक धुलिया से 100, मुंबई से 100 व नागपुर से कुछ जवान एसआरपीएफ स्थित घर लौट आए हैं.

छोड़ने आए चालक होंगे क्वारंटाइन
2 चालकों ने वाहन से 6 जवानों को वडाली स्थित एसआरपीएफ में पहुंचाया. उसके बाद वे वाहन से मालेगांव लौट गए. दोनों चालकों को मालेगांव में क्वारंटाइन किया जाएगा.