FIR
File Photo

    Loading

    अमरावती. शिरखेड़ थाना क्षेत्र के रिद्धपुर में लाइसेंस धारी रिवाल्वर से 2 फायरिंग कर लाइसेंस धारक द्वारा दुरुपयोग करने के मामले में शिरखेड़ पुलिस ने लाइसेंस धारक आरोपी एजाज उल्ला खान नूर खान (55) तथा उसके बेटे फैजान खान एजाज उल्ला खान (24) (दोनों रिद्धपुर निवासी) और के खिलाफ चोरी के प्रयास, मारपीट, व अवैध शस्त्र रखने के तहत मामला दर्ज किया है. शिरखेड़ पुलिस ने लाइसेंसधारी बंदूक का लाइसेंस रद्द करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. 

    मवेशी चोरी का प्रयास

    7 जून को आरोपी एजाज खान व बेटे फैजान खान ग्राम आष्टोली में सतीश काले के जानवरों के गोठे से मवेशी चोरी करने का प्रयास किया इस दौरान गांव के जमुना रमेश लोखंडे ने उन्हें मवेशी चोरी करते देख लिया, जिसने ग्राम सुरक्षा दल के लोग व प्रशांत रामराव अढाऊ (30 आष्टोली )ने आरोपियों का पीछा किया, जिससे आरोपी भागकर खुद के खेत में खोपड़ा ग्राम में पहुंच गए.

    इस दौरान 5 लोग उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए, आरोपियों का चेहरा देखने के लिए टॉर्च चमकाया, जिससे आरोपी इजाज व उसके बेटे फैजान ने खुद के बचाव के लिए लाइसेंसधारी बंदूक का गलत इस्तेमाल करते  प्रशांत अढाऊ व प्रज्वल पर लाइसेंसधारी बंदूक से 2 फायर किए, जिसमें बचाव करने पर उन्हें सतूर का मार लग गया, जिससे वह घायल हो गए,.

    इस मामले में शिरखेड पुलिस ने आरोपी एजाज खान व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इस प्रकरण की जांच कर रहे एपीआई स्वप्निल ठाकरे ने आरोपी की  बंदूक का लाइसेंस रद्द करने के लिए प्रस्ताव तैयारकर जिलाधिकारी कार्यालय को भेजा है. अमरावती ग्रामीण पुलिस ने सभी लाइसेंस धारकों को आह्वान किया कि कोई भी लाइसेंसधारी अग्नि शास्त्र का दुरुपयोग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी, उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा