File Photo
File Photo

Loading

चांदूर रेलवे. जिले में अतिवृष्टि के कारण कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंच रहा है. सोयाबीन, कपास जैसी नगद फसले खराब हुई है. ऐसे में भी बचा सोयाबीन का माल अब किसान मंडी में लेकर पहुंच रहे है. जिससे मंगलवार से मंडी में सोयाबीन की खरीदी आरंभ हुई. पहले ही दिन बाजार समिति में नए सोयाबीन को 3601 रुपए प्रति क्विंटल रुपए के दाम दिए गए. जिससे किसानों के चहरे पर हर्ष है. 

किसान का सत्कार किया

कृषि उपज मंडी समिति में यह खरीदी आंरभ हुई. पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप के हाथों कांटा पूजन कर खरीदी की गई. टोंगलाबाद के किसान मधुकर सोनोने से सोयाबीन खरीदी का श्रीगणेश किया गया. उनका शाल श्रीफल देकर सत्कार हुआ. गत वर्ष सोयाबीन को 2400 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला था. लेकिन इस बार  3600 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिलने से किसानों में हर्ष है. इस अवसर पर जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक बंडू देशमुख, खरीदी बिक्री के गोविंद देशमुख, जिप सभापति जगदीश आरेकर, पूर्व सभापति प्रभाकर आरेकर सहित अनेक उपस्थित थे.