40 'clone' trains run by Indian Railways from today, read full details

Loading

अमरावती. रेलवे प्रशासन द्वारा चरणबध्द तरीके से ट्रेनें शुरू की जा रही है. इसी क्रम में आगामी 20 अक्टूबर से अमरावती – तिरुपति स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. भुसावल परिमंडल द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार गाड़ी क्र. 02765 डाउन तिरुपति से अमरावती विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को 15.10 बजे प्रस्थान करेगी व दूसरे दिन अमरावती स्टेशन पर 14.50 बजे पहुंचेगी जिसमें बुधवार व रविवार को अकोला में 13.15 बजे तथा बडनेरा में 14.27 बजे स्टॉपेज रहेगा. 

उसी प्रकार गाड़ी क्र. 02766 अप अमरावती ते तिरुपति विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार को 06.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन तिरुपति स्टेशन पर 06.40 बजे पहुंचेगी  जिसे बडनेरा, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड, मुखेड, धर्माबाद, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचीकूडा, मेहबूब नगर, गडवाल, कर्नूल सिटी, धोने, अनंतपुर, धर्मावरम, कडिरी, मदनापल्ले रोड, पिलेर, पकाल स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा. ट्रेन में केवल आरक्षित टिकट धारकों ही प्रवेश रहेगा.