अब मनपा अधिकारी रडार पर

Loading

अमरावती. महानगरपालिका के बडनेरा जोन में हुए शौचालय घोटाले में महानगरपालिका के कुछ बडे अधिकारियों का भी हाथ होने का संदेह गिरफ्तार ठेकेदार प्रणय सुभाष मेहरे (26, कल्पना नगर) की जांच के बाद सामने आया है. इस दीशा में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने लेखाधिकारी की जांच की है. सुबुत हाथ लगते ही मनपा के कुछ अधिकारी भी गिरफ्तार होने के संकेत पुलिस ने दिए है. शौचालय निर्माण नहीं होने के बावजूद लेखाधिकारी व अन्य अधिकारियों के दस्तखत से ठेकेदारों को लाखों रुपयों का चेक अदा किया गया है. बगैर किसी पडताल चेक कैसे दिया गया, प्रश्न उपस्थित हुआ है. इस वजह से शौचालय के पैसे गबन करने के चक्कर में अधिकारियों से सांठगांठ किए जाने का संदेह पुलिस को है. जिससे संदेह की सुई मनपा अधिकारियों पर आकर ठहरी है. 

ठेकेदार मेहरे के घर की तलाशी

आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने शनिवार को ठेकेदार आरोपी प्रणय मेहरे के कल्पना नगर के मकान की तलाशी ली. जिसमें घर से बैंक पासबुक, संपत्ति के दस्तावेज समेत मामले की जांच से संबंधीत दस्तावेज जब्त किए. मेहरे ने और एक शक्स का नाम बताया है. जिसे पुलिस शीघ्र ही हिरासत में लेगी.