Use of substandard material in road repair, investigation started

    Loading

    अमरावती. शहर की सड़कों के खुदाई किए जाने के बाद उसकी मरम्मत करने की जिम्मेदारी भी खुदाई करने वाले कंपनियों की होती है, बावजूद इसके वडाली एसआरपीएफ कैंप में खुदाई की गए सड़कों की हालत जैसे थे है. इसका खामियाजा यहां के नागरिक भुगत रहे हैं. पार्षद प्रशासन को पत्र देकर थक चुके हैं, फिर भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है. सड़कों की मरम्मत के लिए 1.18 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया. लेकिन सड़क मरम्मत के लिए फूटी कौड़ी नहीं मिलने से पार्षद फाइल लेकर मनपा के चक्कर काट रहे हैं.जिसके चलते करोड़ों रूपयों की निधी कहां गयी ऐसा सवाल उठाया जा रहा है.

    बारिश में भुगतनी होगी यातनाएं

    रिलायंस कंपनी की ओर से केबल लाइन के लिए सड़क किनारे खुदाई की गई. जिसके लिए रिलायंस कंपनी ने सड़क मरम्मत के लिए मनपा प्रशासन के पास 1करोड़ 18 लाख रुपये जमा कराए. प्रभाग के तीनों पार्षदों के क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सडक दुरूस्ती हेतु प्रत्येक पार्षद को 38 लाख रुपए की निधि देने का प्रावधान किया गया. लेकिन वर्ष 2019-20 से सड़क मरम्मत के लिए पार्षदों को केवल रकम मंजूर की गई, लेकिन अभी तक काम के वर्क आर्डर नही दिए जाने से यह निधी गयी कहां ऐसा सवाल उठाया जा रहा है.वही दूसरी ओर नागरिकों को भी बरसात में नरकयातनाएं भुगतनी पडेगी.

    आम सभा में उठाएंगे मुद्दा 

    इस संदर्भ में प्रशासन से आम सभा में सवाल किया गया. जिसका जवाब प्रशासन से मांगा जाएगा. इतने बड़े पैमाने पर निधि उपलब्ध होने के बावजूद लोगों को परेशानी क्या उठानी पड़ रही है. आखिरकार प्रशासन ने इतनी बड़ी रकम कहां खर्च कर दी. पार्षद फाइल लेकर घूमने विवश है.-पंचफुला चव्हाण, पार्षद 

    फाईल मंजूर, प्रावधान नही

     प्रशासन ने फाइल मंजूर कर दी लेकिन प्रावधान नहीं किए जाने से अधूरे काम नहीं हो पा रहे हैं बारिश के दिनों में लोग पार्षदों के घर के और पार्षद मनपा के चक्कर कांटते है. अधिकारी भी ढंग से जवाब देने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में किस से जवाब मांगे यह समस्या है. क्या कोई दबाव तो नहीं बना रहा ऐसा सवाल भी निर्माण हो रहा है.- आशिष गावंडे, पार्षद