चारगढ नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू दल ने खोज निकाला

Loading

मोर्शी. मोर्शी तहसील के इंदापूर (निंभा) की चारगढ नदी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. कलेक्टर के रेस्क्यू दल की मदद से लाश को खोज निकाला है. मृतक सुधीर विठ्ठल खंडारे (36, इंदापूर,निंभा, मोर्शी) है. सोमवार की दोपहर 12 बजे कलेक्टर आफिस रेस्क्यू दल को खबर मिली कि इंदापूर के चारगड नदी में एक शख्स डूब गया है. जिसे तलाशने के लिए रेस्क्यू दल को बुलाया गया. सूचना पर आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारुती नेवारे के आदेश पर रेस्क्यू टीम वहां पहुंची.

दूसरे दिन मिली लाश

गोताखोरों ने नाव के माध्यम से पूरे चारगड नदी में सुधीर खंडारे की तलाश शुरु की, जबकि कई गोताखोरों ने नदी में उतरकर उसे तलाशा, लेकिन नदी के पानी का बहाव तेज होने से कोई जानकारी सामने नहीं आयी. शाम हो जाने से तलाश मुहिम रोक दी गई. इसके पश्चात  मंगलवार की सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने उसे तलाश मुहिम छेडी. जिसके चलते कुछ दूरी पर ही सुधीर की लाश मिली. सूचना पर तहसीलदार समेत राजस्व कर्मी वहां पहुंचे. पीएम की प्रक्रिया चलाई गई. रेस्क्यू करने वाले कर्मियों में हेमंत सरकटे, योगेश घाडगे,कौस्तुभ वैद्य, देवानंद भुजाडे,अर्जुन सुंदरडे, सचिन धरमकर, अमित बुले, भूषण वैद्य, आकाश निमकर, दीपक डोरस, संदीप पाटील,उदय मोर, राजेंद्र शाहाकार, प्रफुल्ल भुसारी, वाहिद शेख का समावेश है.