10 students of Shahu Engineering College selected in TCS

    Loading

    औरंगाबाद. शहर के काचंनवाडी में स्थित शाहू इंजीनियरिंग कॉलेज (Shahu Engineering College) के 10 छात्रों का टाटा कन्सल्टन्सी सर्व्हिसेस (TCS) कंपनी में चयन हुआ है। ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू (Online Campus Interview) में अंतिम वर्ष के इन छात्रों का असिस्टंट सिस्टीम इंजीनियर पद पर चयन हुआ है। कंपनी की ओर से 3 लाख 40 हजार रुपए का सालाना पैकेज छात्रों को दिया गया।

    टीसीएस कंपनी में चयनित हुए छात्रों में कम्प्यूटर साइन्स एंड इंजीनियरिंग के निखिल वायकोस, शिवानी जाधव, आदिती पाटिल, ऋषिकेश आवारे, शुभम कुलकर्णी, मैकानिकल इंजीनियरिंग के श्रीकांत मैराल, राम लघाने, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की श्वेता डहाके, नयन जाधव तथा इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की आदित्य जाधव शामिल है।

    टीसीएस देश की नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनी 

    गौरतलब है कि टीसीएस यह भारत की सबसे नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनी है। यह कंपनी क्लाउड सर्विसेस, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रीयल सर्विसेस, बिजनेस प्रोसेसिंग, आउटसोर्सिंग, साइबर सिक्योरिटी, ऑटोमेशन आदि क्षेत्र में कार्यरत है। विश्व के करीब 46 देशों में कंपनी का कारोबार है। छात्रों के चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन अपनाई गयी। प्रथम राउंड में ऑनलाइन एप्टिटयूड टेस्ट में जनरल व टेक्निकल एप्टिटयूट एवं कोडिंग तथा  प्रोगामिंग शामिल था। दूसरे राउंड में पर्सनल साक्षात्कार लिए गए। चयनित हुए सभी छात्रों का संस्था के अध्यक्ष रणजीत मुले, सचिव पदमाकर मुले, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. श्रीकांत देशमुख, प्राचार्य डॉ.उल्हास बी. शिंदे, ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी  प्रा. दीपक पवार, विभाग प्रमुख डॉ. रामचन्द्र चोपडे, डॉ. संदिप अभंग, प्रा. अभय मुदिराज, प्रा. देवेन्द्र भुयार, प्रा. सोहेल अली, प्रा. बीएस देशमुख, प्रा. संजय कुलकर्णी, डॉ. अमित रावते, प्रा. सत्या प्रवीण, डॉ. अभिनव माने, प्रा. प्रवीणकुमार जाधव, हरदीपसिंह गिल ने अभिनंदन किया है।