औरंगाबाद की बदहाल सड़कों के लिए सभी जनप्रतिनिधि लाए 500 करोड़ का निधि

Loading

औरंगाबाद. ऐतिहासिक औरंगाबाद शहर के बदहाल सड़कों को बेहतर बनाने के लिए जिले के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और मनपा कमिश्नर ने मिलकर केन्द्र और राज्य सरकार से 500 करोड़ रुपए का निधि लाने की जरुरत है. यह सूचना शहर के पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले ने यहां की.

औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से सभी सदस्यों की ऑनलाइन बैठक शनिवार को आयोजित की गई थी. बैठक में अपने विचार में पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले ने यह सूचना की. उन्होंने अन्य विविध विषयों पर भी सूचनाएं पेश की. बैठक में सभी सदस्यों ने पेश किए सूचनाओं को आगामी बोर्ड की मिटिंग में निश्चित चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन मनपा प्रशासक तथा औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आस्तिककुमार पांडेय ने दिया.