लंदन में औरंगाबाद के छात्र का परचम

  • छात्र संगठन लिंकनजीन एसोसिएशन में चुने गए उमर फारुकी

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र एनसीपी के वरिष्ठ नेता कमाल फारुकी के बेटे उमर फारुकी इन दिनों लंदन में बैरिस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं. विश्वस्तीय लिंकनजिन स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि के तौर पर उमर का चयन किया गया है. स्व. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद यह मान औरंगाबाद के उमर फारुकी को मिला. 

गौरतलब है कि लिंकनजीन छात्र संगठन का चुनाव ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति और वरिष्ठ विधि विशेषज्ञों की निगरानी में होता है. इसलिए इस संगठन का चुनाव विश्वस्तर पर प्रतिष्ठा का माना जाता. संगठन के चुनाव में विजयी होने का मान उमर फारुकी को मिला है. लंदन में हाल ही में आयोजित विश्व स्तर के विधि परिषद में उमर फारुकी ने हिस्सा लिया. 

चर्चासत्र में प्रथम पुरस्कार मिला

स्पर्धा के चर्चासत्र में उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला. चर्चासत्र में भारत से हिस्सा लेनेवाले उमर फारुकी एकमात्र स्पर्धक थे. फारुकी ने औरंगाबाद के एमपी लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की. उसके बाद वे बैरिस्टर की डिग्री हासिल करने  लंदन पहुंच गए हैं.