बिजली बिल की लूट खसोट पर तत्काल लगे रोक

Loading

  • भाजपा शहराध्यक्ष केणेकर ने सौंपा फडणवीस को ज्ञापन

औरंगाबाद. शहर में महावितरण द्वारा बिजली बिल के माध्यम से जनता की जा रही लूटखसोट पर तत्काल रोक लगान की मांग भाजप के शहराध्यक्ष संजय केणेकर ने राज्य के विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस को एक ज्ञापन देकर की. शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर का जायजा लेने फडणवीस औरंगाबाद दौरे पर थे. तब केणेकर ने उनसे मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा.

आर्थिक संकट से परेशान है जनता

ज्ञापन में केणेकर ने बताया कि कोरोना जैसे महामारी के चलते बीते तीन माह से जारी लॉकडाउन से महाराष्ट्र की जनता आर्थिक संकटों से जूझ रही है. ऐसे में महावितरण ने लॉकडाउन काल का तीन माह का बिल पूरी तरह से माफ करने की मांग भाजपा शहराध्यक्ष संजय केणेकर ने विरोधी पक्ष नेता फडणवीस से की. ज्ञापन में उन्होंने बिल भरने के लिए हफ्ते दिए जाए. बिजली बिल के अभाव में किसी की बिजली कट ना करें  आदि मांगे की. ज्ञापन देते समय विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, पूर्व मंत्री गिरीश महाजन, विधायक हरिभाउ बागडे, सांसद डॉ. भागवत कराड, विधायक अतुल सावे विधायक प्रशांत बंब, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर, प्रवक्ता शिरीष बोरालकर, जिलाध्यक्ष विजय औताडे उपस्थित थे.