विधायक सिरसाठ ने किया आमदार रोड का लोकार्पण

Loading

औरंगाबाद. शहर के औरंगाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में स्थित सातारा परिसर में आमदार रोड नाम से जाने जानेवाले सड़क का काम पूरा हो चुका है. इस सड़क का लोकार्पण इस क्षेत्र के विधायक संजय सिरसाठ के हाथों दशहरे के पावन पर्व पर किया गया.  बीते कुछ सालों से सातारा परिसर के आमदार सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी. सड़क खस्ता हाल होने से वाहन धारकों को उस सड़क से गुजरते वक्त कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. सातारा पुलिस थाना से संभाजीराजे चौक रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका था. मट्टी और रेती के थर यहां- वहां जम चुके थे.

सातारा वासी इस सड़क के निर्माण की मांग काफी दिनों से कर रहे थे. इस सड़क के निर्माण के लिए परिसर के नागरिकों ने विधायक संजय सिरसाठ से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा था. नागरिकों की मांग पर विधायक संजय सिरसाठ ने विधायक निधि से इस सड़क के निर्माण की ठानी. बीते दिनों उन्होंने इस सड़क का दौरा कर खस्ताहाल सड़क के निर्माण की जानकारी लेकर विधायक निधि से इस सड़क के निर्माण का कार्य पूरा किया. दशहरे के पावन पर्व पर आमदार सड़क का लोकार्पण विधायक सिरसाठ के हाथों किया गया.

इस अवसर पर पूर्व महापौर त्रिबंक तुपे, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र जंजाल, उपजिला प्रमुख राजेन्द्र राठोड, शहर प्रमुख विजय वाघचौरे, पूर्व नगरसेवक सिध्दांत सिरसाठ,सातारा थाने के पीआई सुरेन्द्र मालाले, सेना के तहसील प्रमुख राजू वरकड, बालासाहब गायकवाड, राजेन्द्र जबिंदा, नरेन्द्र जबिंदा, उपशहर प्रमुख रमेश बाहुले, संजय बारवाल, सतीश निकम, विभाग प्रमुख रंजीत ढेपे, हरिभाऊ हिवाले, शिवाजी हिवाले, पवन जैसवाल, शाखा प्रमुख रामेश्वर पेंढारे, उपविभाग प्रमुख गाजू शिंदे, रंजीत पवार, अनिल बिरारे, विजय पैठणे, संतोष सपकाल, शिवाजी शिंदे, रवी ढगे, अभिजीत काकडे, अजय भोले, संजय भुजबल, दीपक सूर्यवंशी, अभिजीत काकडे, विजय कुंडे, पंकज शिंदे, महेश कदम, संदिप कौसडीकर, बालू सांगुले, पाटिल काका, नरवडे सर, संतोष कांबले, दादाराव भिसे, मधुकर लंगडे, कालंगे अप्पा आदि उपस्थित थे.