Maruti recalled 1.35 lakh cars

    Loading

    नई दिल्ली: देश की भरोसेमंद और प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) ने बुधवार को बताया कि उसने 2020-21 में सीएनजी गाड़ियों (CNG Vehicles) की रिकॉर्ड 1.57 लाख इकाइयां (Units) बेची हैं। कंपनी ने इससे पहले 2019-20 में 1,06,444 सीएनजी गाड़ियां बेची थीं।   

    एमएसआई अपनी फैक्ट्री में तैयार सीएनजी कारों की बिक्री करती है, जिसमें ऑल्टो, सेलेरियो, वैगन-आर, एस-प्रेसो, इको, अर्टिगा, टूस ए और सुपर कैरी (Alto, Celerio, Wagon-R, S-Presso, Eco, Ertiga, Tuss a and Super Carry) जैसे मॉडल शामिल हैं। 

    एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा, ‘‘हम सीएनजी को एक ऐसी तकनीक के रूप में देखते हैं, जिसने हरित ईंधन में एक नया मानदंड स्थापित किया है। मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को फैक्टरी में फिट सीएनजी कारों के व्यापक विकल्प देती है।”  

    उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की तुलना में सीएनजी के सस्ता होने की वजह से यह सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला वैकल्पिक ईंधन (Alternative Fuel) बन रहा है।