hyundai

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ एक तरफ देश में पेट्रोल और डीजल के बढे दामों ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। वहीं अब इसके चलते अब काफी लोग पेट्रोल और डीजल कारों को छोड़कर CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन, आप ऐसा नहीं चाहते हों और पेट्रोल या डीजल वेरिएंट में ही कोई अच्छा माइलेज देने वाली हैचबैक कार की तलाश कर रहे हैं, तो जनाब अब हमने आपके लिए ऐसी कुछ कारों की एक फेहरिस्त तैयार की है, जिसमें उनकी कीमत, उनके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स और साथ ही उनके माइलेज की जरुरी जानकारी भी है।

    ह्यूंदै ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

    सबसे पहले Hyundai Grand i10 Nios कंपनी की एक बेहतरीन हैचबैक कार है और माइलेज के मामले में बहुत ही शानदार है। ये कार पेट्रोल, डीजल और CNG इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसके साथ ही यह 21 किलोमीटर से लेकर 26 किलोमीटर/लीटर (CNG में प्रति किलोग्राम) तक का माइलेज देती है। वैसे यह कार के वेरिएंट पर भी निर्भर करता है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंटको देखें तो इसमें 1197 और 998 सीसी, डीजल वेरिएंट में 1186 सीसी और CNG वेरिएंट में 1197 सीसी का इंजन मिलता है। इस कार की कीमत 5,28,590 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

    इसके बाद नम्बर आता है Maruti Suzuki Swift कंपनी की सबसे लोकप्रिय और बढ़िया माइलेज देने वाली हैकबैक कारों में से एक है। इसके AMT वेरिएंट में आपको 23.76 किलोमीटर/ लीटर का माइलेज मिलेगा। इसके साथ ही इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5,85,000 रुपये से शुरू है। इसमें 1197cc, 4-cylinder BS6 K Series dual jet, dual VVT का बेहतरीन और ताकतवर इंजन दिया गया है।

    टाटा अल्ट्रोज डीजल (Tata Altroz Diesel)

    तीसरा नाम है टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (डीजल)का, जो कि माइलेज के मामले में एक बहुत ही शानदार विकल्प है। इसमें 25.11 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज मिलता है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। जबकि इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 7,04,900 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसके डीजल वेरिएंट में आपको 1497 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC का इंजन भी मिलता है, जो 89 bhp @ 4000 rpm पावर और 200 Nm @ 1250 rpm का शानदार पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    मारुति सुजुकी सेलेरियो  (New Maruti Celerio 2021)

    सबसे आखिरी और बेजोड़ नाम है New Maruti Celerio 2021 का जो माइलेज 26.68 किलोमीटर/लीटर देती है। वहीं कंपनी के मुताबिक, यह कार भारत की अब तक की सबसे सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है। नई Celerio में आपको 998 cc, 3-cylinder BS6 K10C का ताकतवर इंजन भी मिलता है।