File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च करेगी। जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी के डिजाइन का भी खुलासा किया है। आइये जानें इस अपकमिंग कार के बारे में…

बुकिंग शुरू हो चुकी है

Hyundai ने नई SUV Exeter के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक आप डीलरशिप पर जाकर इस एसयूवी को 11 हजार रुपये की कीमत में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में बुक कर सकते हैं। नई SUV को कंपनी द्वारा तीन पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इथेनॉल 20 होगा, जो पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी से जुड़ा होगा। इसके अलावा एसयूवी को सीएनजी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर द्वि-ईंधन पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिलेगा।

 कितने वेरिएंट होंगे?

Hyundai की नई SUV Exeter में कुल 5 वेरिएंट्स पेश किए जा सकते हैं। इसका बेस वेरिएंट EX होगा। इसके बाद S, SX, SX ऑप्शनल और SX ऑप्शन कनेक्ट होगा। एसयूवी को छह मोनोटोन और तीन दोहरे टोन बाहरी रंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जिसमें कॉस्मेटिक ब्लू और रेंजर खाकी जैसे नए कलर शामिल होंगे। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक Hyundai Exeter में S सिग्नेचर LED DRL, डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इस एसयूवी में 10 इंच से ज्यादा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एपल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एंबियंट लाइट, सनरूफ रियर एसी वेंट्स, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, एचएसए और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।