corona

  • गांववासियों ने आगे आकर करायी जांच

Loading

लाखांदूर. स्थानीय नागरिकों ने जागरूकता दिखाते हुए कोविड जांच करायी. जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि एक ही गांव के 21 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए मरीजों की जांच विगत 29 अक्टूबर को तहसील के पिंपलगांव के लोगों की मांग पर की गई.  मृत्यु के बाद सबंधित युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में चर्चाएं होने लगी.

यह बात जब लोगों को पता चली तो यहां के लोगों ने जादरुकता दिखाते हुए उपाय के तौर पर 29 अक्टूबर को पिंपळगाव (को) में स्वयं स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन किया गया. इस शिबिर में 171 नागरिकों ने स्वयंस्फूर्ति से कोविड की जांच करवाई.

यह जांच  वैद्यकीय अधिकारी डॉ.नखाते,तहसील चिकित्साधिकारी डॉ. नलिनी मेश्राम, स्वास्थ्य परिचारिका मडावी, आशा स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति में की गई. जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि 21 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वैद्यकीय मार्गदर्शन में विलगीकरण केंद्र में रखने के लिए कहा गया. तहसील पिंपलगांव(को) के लोगों की इस जागरुकता की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.