Coronavirus

Loading

भंडारा. गुरुवार को जिले में 42 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 10919 हुई है. 60 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11,781 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 92.68 प्रश है. जिले में कोरोना पॉजिटिव आए में भंडारा तहसील 26, मोहाड़ी तहसील 04, तुमसर तहसील 11, पवनी तहसील 01, लाखनी तहसील 13, साकोली तहसील 05 व्यक्तियों का समावेश है. अबतक 10919 ठीक हुए है.

जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 11,781 हुई है. सक्रिय 584 मरीज है. 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हुई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 278 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 92.68 प्रश है. जिले का मृत्युदर 02.36 प्रश है.

6 न्यायाधीशों को कोरोना

न्यायालय का पिछले 4 दिनों से कामकाज प्रभावित हुआ है. इसकी मुख्य वजह करीब 6 न्यायाधीशों के कोरोनावायरस संक्रमित पाया जाना है. जानकारी के अनुसार कोरोना से बचते हुए अदालत का काम का सुचारू रूप से जारी करने की दिशा में 1 दिसंबर से कामकाज प्रारंभ किया गया था. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य प्रमुख सावधानी बरती जा रही थी. 4 दिन पूर्व अचानक न्यायाधीशों के कोरोनावायरस दौर शुरू हुआ. जिसके बाद अदालत का कामकाज लगभग ठप हो चुका है.

सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद जिला अदालत में कर्मचारी व अन्य लोगों के कोरोना जांच का काम शुरू है. एक वरिष्ठ वकील ने बताया कि कनिष्ठ न्याय दंडाधिकारी, सह दीवानी न्यायाधीश, मुख्य न्यायदंडाधिकारी, दीवानी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर व परिवार न्यायालय में ही काम चल रहा है. इसमें भी केवल अत्यावश्यक मामले ही निपटाए जा रहे हैं.